अभी-अभी कॉलेज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में कॉलेज के पास अभी-अभी हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान अभी नहीं हो सकी है। अभी अभी हुई इस हादसे में तत्काल बाइक सवार की मौत हुई है। इस समय मिली सूचना में बताया गया कि गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार पूरी तरह से उसका सर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
और जानकारी जुटाई जा रही है। धीरे-धीरे अपडेट किया जाएगा।
बाइक रोहित कुमार बिहार शरीफ के नाम से है।

बाइक का नंबर यही है
BR21H 5584
हादसा बहुत भयानक हुआ। पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक के नीचे बाइक सवार चला गया। बाइक सवार भी ट्रक के नीचे चला गया। वहां से ट्रक बाइक सवार को दूर तक घसीटा हुआ चला गया। हादसा का एक कारण वहां पर गैस का काम होने के वजह से भी माना जा रहा है। दूर तक घसीट आता हुआ बाइक सवार अंदर चला आया। उसका सर पूरी तरह से कुचल गया। पहचान करने की कोशिश हो रही है।