• Sunday, 12 May 2024
मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की एबीवीपी ने उठायी आवाज

मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू करने की एबीवीपी ने उठायी आवाज

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और रामाधीन महाविद्यालय छात्र संघ के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष सृष्टि सृजन के नेतृत्व में कालेज में वाणिज्य संकाय, स्नातकोत्तर और होम साइंस की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

DSKSITI - Large

अभाविप के नगर मंत्री सह छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि रामाधीन महाविद्यालय के स्थापना काल से ही वाणिज्य संकाय की पढ़ाई नहीं होती है जिससे कि छात्र-छात्राओं को अपने घर से दूर दूसरे महाविद्यालय में नामांकन करवाना पड़ता है जिससे कि उन्हें कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही कला संकाय में गृह विज्ञान विषय उपलब्ध नहीं है जिससे कि छात्र छात्राओं को दूसरे विषय में नामांकन लेने के लिए बाध्य होना पड़ता है और अपने मन मुताबिक विषय नहीं मिलने से भी कई तरह की परेशानियां आती है अन्यथा फिर किसी दूसरे जगह नामांकन करवाना पड़ता है इन्हीं विषय की पढ़ाई को महाविद्यालय में प्रारंभ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।वहीं टी०एम०बी०यू० के पूर्व महासचिव रोहित कुमार ने बताया कि जिले के एकमात्र रामाधीन महाविद्यालय में पहले स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती थी। लेकिन हाल के कुछ वर्षों से स्नातकोत्तर की पढ़ाई बंद कर दी गई जिससे की जिले के छात्र छात्राओं को स्नातक के आगे पढ़ाई करने के लिए दूसरे जिले में नामांकन करवाने के लिए बाध्य होना पड़ता है और विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर इन परेशानियों की वजह से वह स्नातक के बाद अपने आगे की पढ़ाई नहीं करते हैं। इसलिए महाविद्यालय में पुनः स्नातकोत्तर की पढ़ाई को चालू करवाने को लेकर के मांग की गई है । जिससे कि जिले के छात्र-छात्राएं स्नातक के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख सके और उच्च शिक्षा हासिल कर सके।इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष सृष्टि सृजन, उपाध्यक्ष आकाश कश्यप, टी एम बी यू पूर्व महासचिव रोहित कुमार और अभिषेक कुमार मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From