
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा पुलिस ने बरबीघा थाने में जप्त की गई शराब को नष्ट करते हुए नालियों में बहा दिया। पुलिस ने 4000 लीटर से अधिक शराब को नष्ट किया। शराब नष्ट करने का काम वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की गई।
कौन कौन थे मौजूद
इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण, जिला उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शराब पे चला रोडरोलर
जप्त की गई शराब को नष्ट करने के लिए एक रोड रोलर तथा एक बुलडोजर मशीन मंगाई गई और घंटों मशक्कत के बाद सभी शराब को नष्ट किया गया। रोड रोलर से शराब को नष्ट करने के क्रम में प्लास्टिक की बोतल होने से भारी परेशानी हुई और बहुत अधिक समय लगा। शराब
की कीमत बाजार के हिसाब से 5000000 से अधिक बताई।
बरबीघा पुलिस ने पकड़ी थी शराब
बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी। जिसमें चार सौ पच्चास कार्टून विदेशी शराब बभनबीघा गांव के पुराने चिमनी से तत्कालीन थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पकड़ा गया था। साथ ही साथ अन्य जगहों से जप्त की गई शराब को पुलिस ने नष्ट किया।
1 Comment
Comments are closed.
GOOD EFFORT