शेखपुरा: हरियाणा में साइबर ठगी करनेवाला एक धराया। कई और धरायेंगे। हो रही है ताबड़तोड़ छापेमारी..

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
शेखपुरा-हरियाणा पुलिस की टीम ने सोमवार को जिला के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह छापेमारी जिला में चलाये जा रहे साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए की गई। हरियाणा के फरीदबाद से आई पुलिस की विशेष टीम ने शेखपुरा पुलिस के सहयोग से यह छापेमारी की।
इस बाबत हरियाणा पुलिस की टीम को लीड कर रहे अधिकारी राजेश ने बताया हरियाणा के फरीदाबाद जिला के सारण थाना के संजीव भाटिया द्वारा दर्ज कराई गई ठगी की प्राथमिकी के आधार पर शेखपुरा में यह कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अफसर राजेश ने बताया कि शेखपुरा के साइबर ठग संतोष कुमार ने फरीदाबाद के युवक संजीव भाटिया को बैंक का कस्टमर सर्विस प्वाइंट (सीएसपी) खोलने के नाम पर 4 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली है। यह ठगी पिछले साल जुलाई में की गई थी।
बताया गया कि शेखपुरा के चाडे गांव के संतोष कुमार ने मोवाइल फोन पर मैसेज भेजकर सीएसपी खोलने का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाया तथा विभिन्न तरह के प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर कई बार में चार लाख 54 हजार रूपया ठग लिया।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि इस मामले में शेखपुरा के चाडे गांव के संतोष को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया है तथा अब उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि ये गिरोह फर्जी बैंक आकाउंट तथा अन्य कागजात रखकर गिरोह बनाकर समूचे देश से इस तरह की ठगी करता है।