शराब माफिया को बचा रहे थे दरोगाजी, हुआ बबाल
शेखपुरा न्यूज़
बुधवार को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में धनौल चौक पर ग्रामीणों ने पुलिस के जमादार को शराब के धंधेबाज का बचाव करते रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस का यह जमादार डॉ जबालउद्दीन जिला के अरियरी थाना में पदस्थापित हैं। इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी दयाशंकर ने जांच का निर्देश दिया है। समूचे मामले तथा इसमें जमादार की भूमिका की जांच एसडीपीओ करेंगे। पुलिस ने शराब के धंधेबाज राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसकी बाइक भी जब्त कर लिया है। इस मामले में जमादार की भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने पहले धनौल चौक पर तथा बाद में सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -